coronavirus
![]() |
Covid - 19 |
कोरोना वायरस क्या है।
![]() |
Covid - 19 |
हाल हि में खोजे गए कोरोना वायरस से संक्रमित बीमारी का नाम Covid - 19 है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, CO का मतलब (Corona) कोरोना, VI का मतलब (Virus) वाइरस, D का मतलब (Disease) बीमारी और 19 का मतलब (2019) वर्ष से है, जिस साल में इस बीमारी की खोज हुई। ध्यान रहे कि सबसे पहले दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग के बीमार होने की रिपोर्टें आनी शुरू हुईं थी। इसलिए वर्ष 2019 में खोजे गए कोरोना वायरस डिसीज को संक्षेप में कोविड-19 (COVID-19) नाम दिया गया है।
डब्ल्यूएचओ वेबसाइट के मुताबिक, इस बीमारी के सामान्य लक्षण हैं- बुखार, थकान और सूखी खांसी। कुछ मरीजों को दर्द, नाक बंद, नाक बहना, गले में दर्द या दस्त लग सकते हैं। समय के साथ ये तकलीफ बढ़ती जाती है और संक्रमित व्यक्ति की हालत गंभीर होती जाती है। कुछ लोगों में संक्रमण के बावजूद लक्षण नजर नहीं आते और वे स्वस्थ्य महसूस कर सकते हैं। संक्रमित लोगों में ज्यादातर मरीज यानी करीब 80 फीसदी बिना किसी विशेष इलाज के ठीक हो जाते हैं। हर 6 संक्रमित व्यक्ति में से सिर्फ 1 व्यक्ति ही गंभीर रूप से बीमार पड़ता है। बुजुर्ग व्यक्ति जो हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी या डाइबिटिज के शिकार हैं, उनके गंभीर रूप से बीमार पड़ने की ज्यादा आशंका है। बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी हो तो डाॅक्टरी सलाह जरूरी है।
![]() |
Covid - 19 |
कोरोना वायरस संक्रमित के लक्षण :
डब्ल्यूएचओ वेबसाइट के मुताबिक, इस बीमारी के सामान्य लक्षण हैं- बुखार, थकान और सूखी खांसी। कुछ मरीजों को दर्द, नाक बंद, नाक बहना, गले में दर्द या दस्त लग सकते हैं। समय के साथ ये तकलीफ बढ़ती जाती है और संक्रमित व्यक्ति की हालत गंभीर होती जाती है। कुछ लोगों में संक्रमण के बावजूद लक्षण नजर नहीं आते और वे स्वस्थ्य महसूस कर सकते हैं। संक्रमित लोगों में ज्यादातर मरीज यानी करीब 80 फीसदी बिना किसी विशेष इलाज के ठीक हो जाते हैं। हर 6 संक्रमित व्यक्ति में से सिर्फ 1 व्यक्ति ही गंभीर रूप से बीमार पड़ता है। बुजुर्ग व्यक्ति जो हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी या डाइबिटिज के शिकार हैं, उनके गंभीर रूप से बीमार पड़ने की ज्यादा आशंका है। बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी हो तो डाॅक्टरी सलाह जरूरी है।
![]() |
Covid - 19 |
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से कैसे रोकें?
1.अगर आप संक्रमित इलाक़े से आए हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो आपको अकेले रहने की सलाह दी जा सकती है.
2.घर पर रहें
3.ऑफ़िस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं
सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें
4. घर में मेहमान न बुलाएं.
5. घर का सामान किसी और से मंगाएं.
6. अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं तो ज़्यादा सतर्कता बरतें.
7. अलग कमरे में रहें और साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करें.
8. 14 दिनों तक ऐसा करते रहें ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके।
इस तरह के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस पार्सल, चिट्टियों या खाने के ज़रिए फैलता है. कोरोना वायरस जैसे वायरस शरीर के बाहर बहुत ज़्यादा समय तक ज़िंदा नहीं रह सकते।
![]() |
Covid - 19 |
कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाये तब क्या करें।
1. इस समय कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसमें बीमारी के लक्षण कम होने वाली दवाइयां दी जा सकती हैं.
2. जब तक आप ठीक न हो जाएं, तब तक आप दूसरों से अलग रहें.
4. इस साल के अंत तक इंसानों पर इसका परीक्षण कर लिया जाएगा.
5. कुछ अस्पताल एंटी-वायरल दवा का भी परीक्षण कर रहे हैं.
मास्क का इस्तेमाल कब करें।
#. एक स्वस्थ व्यक्ति तभी मास्क पहने जब वह किसी संदिग्ध 2019-नोवल कोरोना वायरस वाले व्यक्ति की देखरेख कर रहा हो
#. खांसी और छींक आने की स्थिति में आपको मास्क लगाना चाहिए
#. मास्क लगाना तभी कारगर साबित होगा जब आप उसके साथ एल्कोहल युक्त हैंड सेनिटाइजर या साबुन से अच्छी तरह अपने हाथों को साफ कर रहे हों
#. अगर आप मास्क पहन रहे हों तो आपको उसके इस्तेमाल और उसका सही तरीके से निपटान करने की पूरी जानकारी होना जरूरी है।
![]() |
Covid - 19 |
खानपान में सावधानी
> कच्चे मीट और पकाए जाने वाले भोजन के लिए अलग-अलग चाकू और चॉपिंग बोर्ड का इस्तेमाल करें।
> खाना बनाने से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए।
> दूसरों को बीमार होने से बचाएं
> खांसने और छींकने की स्थिति में अपने मुंह को टिशू पेपर या अपनी मुड़ी हुई कोहनी से ढकें।
> टिश्यू इस्तेमाल करने के तुरंत बाद उसे डस्टबिन में डालें
> बीमार होने से बचने के लिए खांसने और छींकने के तुरंत बाद और किसी बीमार व्यक्ति की देखभाल करते समय अपने हाथों को एल्कोहल युक्त हैंड सेनिटाइजर या साबुन और पानी से अच्छी साफ करें।
More information :
📞 8905907470 ;
💌 healthgurushiva@gmail.com
0 Comments
Post a Comment